.png)
एकता कपूर के 50वें जन्मदिन पर स्मृति ईरानी ने लिखा भावुक नोट, साझा किया पुराने दिनों का यादगार पल"
टीवी और फिल्म जगत की मशहूर निर्माता एकता कपूर ने आज अपना 50वां जन्मदिन मनाया। इस खास मौके पर उनकी एक खास दोस्त और ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ की तुलसी यानी स्मृति ईरानी ने एक भावुक और दिल छू लेने वाला नोट शेयर किया।
स्मृति ने अपने नोट में बताया, "हम जुहू की शांत गलियों से सिद्धिविनायक की पवित्र सीढ़ियों तक उस रात चले थे। यह जश्न नहीं, बल्कि समर्पण का पल था। जब मैं अपने सपनों के पीछे भाग रही थी, तब एकता ने मेरे लिए एक मौन व्रत रखा था। जब मेरा सपना सच हुआ, और दुनिया ने तालियां बजाईं, तो उन्होंने खुशी में खुद को पीछे रखा और कहा कि हमें बप्पा का शुक्रिया अदा करना चाहिए।"
उन्होंने आगे लिखा, "दुनिया एकता को दृढ़ इच्छाशक्ति वाली महिला के रूप में जानती है, लेकिन मैंने उनकी खामोशियों को भी जाना है। वह वहम नहीं दिखातीं, पर उनकी सॉफ्टनेस, उनकी चिंता और देखभाल एक साइलेंट पावर है। आज वह 50 साल की हो चुकी हैं, जो एक मील का पत्थर है। मेरी प्रार्थना है कि ये खामोशी उन्हें शांति और सफलता दे, क्योंकि वह इसके हकदार हैं।"
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ का यह लोकप्रिय शो टीवी पर फिर से वापसी कर रहा है। इसके दूसरे भाग की शूटिंग शुरू हो चुकी है, जिसमें स्मृति फिर से तुलसी के किरदार में दिखेंगी।